ब्लॉक बलियाखेडी में किया गया महिलाओ के हितार्थ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा ने जे०जे०बोर्ड, घरेलू हिसॉ, दहेज उत्पीडन, भरण पोषण सहित अनेक महिलाओं के कानून एवं नालसा हैल्पलाईन नं0 15100 की जानकारी जागरूकता कैम्प में दी । श्री अमित कुमार मेहरा चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल एवं श्री बंसत सिंह असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल ने गरीब एवं निहसाय व्यक्तियो को निःशुल्क कानूनी सहायता एवं महिलाओ के अधिकार एवं उनके कर्तव्यो के बारे मे बताया । सुश्री शवाना बारी एवं सुश्री अनीता रानी पैनल लायर ने महिलाओ के विरूद्व होने वाले अपराधो के बारे मे बताया । श्रीमती सरिता सैनी अधीक्षीका वन स्टॉप सेन्टर ने सुगमला योजना, कोविड मे बेधर हुए बच्चो को मुआवजे की जानकारी दी तथा उन्होने वन स्टाप सेन्टर के बारे मे भी बताया। इस अवसर पर श्रीमती एकता शर्मा, संरक्षण अधिकारी, श्रीमती रीना साहनी, सामाजिक कार्यकर्ता कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं श्रीमती शैलजा शर्मा स्टाफ नर्स वन स्टॉप सेन्टर ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की महिलाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के अतं पूर्ण कालिक सचिव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को पानी की शुद्धता की जॉच करने की कीट का वितरण किया एवं खण्ड विकास अधिकारी, श्री योगेन्द्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया ।
0 टिप्पणियाँ