Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्र सरकार एम एस पी को गारंटी कानून बनाएं-आसिम मलिक।

केंद्र सरकार एम एस पी को गारंटी कानून बनाएं-आसिम मलिक।

रिपोर्ट - अमान उल्ला खान

सहारनपुर -  भारतीय किसान यूनियन वर्मा जिला कार्यालय महफूज गार्डन चिलकाना रोड पर सिटी मजिस्ट्रेट और अधिकारियों के आश्वासन पर भारतीय किसान यूनियन वर्मा के प्रदेश महामंत्री आसिम मलिक और महानगर अध्यक्ष मोहम्मद जहीर तुर्की ने 14  सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । 

प्रदेश महामंत्री असीम मलिक ने किसानों को संबोधित करते हुए और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि जल्द ही किसानों की समस्याओं को हल नहीं किया गया तो देश और प्रदेशों के लाखों किसान इकट्ठा होकर दिल्ली मैं पंचायत करके अपनी समस्याओं को हल करा ही घर लौटेंगे। आसिम मलिक ने कहा कि मोदी सरकार को एम एस पी को गारंटी कानून तत्काल बनाना चाहिए। डॉ एम एस स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करके देश के अन्नदाता किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाना चाहिए। देश के किसानों के सभी कर्ज समाप्त करने चाहिए। जो सरकार की गलत नीति के कारण हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि हम 2022 में किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। किसानों की आय तो दुगनी नहीं हुई है लेकिन किसानों पर दोगुना कर्ज हो गया है जो दिल्ली लुटियंस जोन में बैठे हुए नेताओं के लिए शर्म की बात है।  इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वर्मा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद जहीर तुर्की ने कहा कि देश के अन्नदाता किसान 13 महीने तक दिल्ली में सड़कों पर आंदोलन करते रहे। और अब 7 महीने से पंजाब के शंभू बॉर्डर खनोरी बॉर्डर डबवाली बॉर्डर पर लाखों किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ धरने पर हैं। दिल्ली की बहरी और गूंगी सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रजत शर्मा मंडल प्रभारी दुष्यंत सिंह जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह एडवोकेट जिला मंत्री मुकर्रम प्रधान नगर उपाध्यक्ष हाजी कलीम उर रहमान नगर मंत्री तबरेज मलिक जिला मंत्री अब्दुल्ला मलिक मोहम्मद अखलाक मोहम्मद शौकीन राशिद मलिक शहजाद मलिक फुरकान मलिक मोहम्मद असगर मोहम्मद मोबीन शाहिद मलिक सहाजेब मलिक महबूब हसन हाजी बुद्धू हसन हाजी सगीर मोहम्मद तौफीक मोहम्मद जीशान हाजी वली मोहम्मद मोहम्मद अकमल गौड़ नगर मंत्री मोहम्मद गुरु अमजद अली आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित