Ticker

6/recent/ticker-posts

बस स्टैंड पर शव को रखकर पीड़ित परिवार का उग्र प्रदर्शन

बस स्टैंड पर शव को रखकर पीड़ित परिवार का उग्र प्रदर्शन

रिपोर्ट नदीम निज़ामी

नकुड़-बस स्टैंड पर शव को रखकर पीड़ित परिवार का उग्र प्रदर्शन। पुलिस प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप मुर्दाबाद के गूंजे नारे 

मंगलवार को बस स्टैंड पर पर्दशकारियों ने बताया कि टाबर में एक माह पूर्व हुए आपसी विवाद में गंभीर रूप से घायल हुए राजवीर की चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को नकुड़ बस स्टैंड स्थित तिराहे पर राजवीर के शव को सड़क पर रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे।माहौल तनावपूर्ण बना रहा। मृतक के भाई जयवीर ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उनके भाई राजवीर को बेरहमी से पीटा था। जिससे उसकी आंतें फट गई थीं। गंभीर अवस्था में उसे कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लेकिन चंडीगढ़ में इलाज के दौरान मध्यरात्रि उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार का गंभीर आरोप है कि इस घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। परिजनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने दोषियों से रिश्वत लेकर मामले को दबा दिया। जिससे उनकी न्याय की उम्मीद पूरी तरह टूट चुकी है। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रदर्शन के दौरान यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारियों का आक्रोश लगातार बढ़ता गया। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दया, करूणा और आपसी भाईचारे की सीख देता है क्रिसमस पर्व-सुरेन्द्र चौहान