Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला मजिस्ट्रेट ने दशहरा पर्व के दृष्टिगत तैयारियों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध की बैठक

जिला मजिस्ट्रेट ने दशहरा पर्व के दृष्टिगत तैयारियों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध की बैठक 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दशहरा पर्व पर तैयारियों तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक आहूत की गई। 


श्री मनीष बंसल ने नगर मजिस्ट्रेट को रावण दहन स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि रावण दहन के समय निर्धारित स्थल पर नियमानुसार आतिशबाजी हो एवं अग्निशमन की पूर्ण व्यवस्था पूर्व से की जाए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। शराब की ओवररेटिंग कदापि न हो। सभी खाद्य अधिकारी सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो। सिविल डिफेंस  लगातार सक्रिय रहें एवं रावण दहन के समय ट्रेफिक व्यवस्था को ठीक करने में सहयोग करें। शाकम्भरी देवी मंदिर सहित सभी मंदिरों में संबंधित एसडीएम भ्रमण कर मंदिर प्रशासन के साथ संवाद स्थापित कर समन्वय करें। जिन आतिशबाजी लाईसेंस धारकों का लाईसेंस निलम्बित है वे किसी भी दशा में आतिशबाजी न बेच पाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी चिकित्सालय 24 घण्टे संचालित रहें।  जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि दशहरे पर्व हेतु नामित सभी मजिस्ट्रेट शोभायात्रा के आगे व पीछे एवं थाना क्षेत्रवार समस्त मजिस्ट्रेट शोभायात्राओं एवं जुलूसों में उपस्थित रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। शांति एवं कानून व्यवस्था से संबंधित कोई प्रकरण प्रकाश मंे आता है तो तत्काल उससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। उन्होने निर्देश दिए कि दशहरे से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र में रावण दहन के स्थान को चिन्हित कर लें तथा यह सुनिश्चित कर लें कि रावण दहन बहुत खुले स्थान पर हो तथा वहां अनुमानित एकत्रित होने वाले व्यक्तियों के बैठने अथवा खडा होने का खुला स्थान हो।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात श्री सागर जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण एवं जनपद के सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मेले में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित