Ticker

6/recent/ticker-posts

मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार एवं शोषण नहीं करेंगे बर्दाश्त -डॉ मलिक

मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ सौतेला व्यवहार एवं शोषण नहीं करेंगे बर्दाश्त -डॉ मलिक

रिपोर्ट-नदीम निज़ामी

नकुड-कस्बा नकुड के नए गांव स्थित सरस्वती ज्ञान कलश विद्या मंदिर में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक जनक सिंह जी की अध्यक्षता और ललित धीमान के संचालन में संपन्न हुई

बैठक को शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त स्कूलों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे करो और मरो के बीच 24 अक्टूबर को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए बेरी  बाग स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय  पर शिक्षक महापंचायत होगीआगे श्री मलिक ने कहा कि जब तक 9/4 की मान्यता बाहल नहीं होगी तब तक बेसिक स्कूलों में हाई स्कूल और इंटर के बालिकाओ को बिना मान्यता के पढ़ाते रहेंगे सरकार 9/4 की मान्यता बाहल करें तो हम मान्यता लेने के लिए तैयार है अधिकारियों के द्वारा स्कूलों की जांचों के नाम प्रताड़ित किया जा रहा है पिछड़ी ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाएं शिक्षा से रहेगी वंचित जिम्मेदारी कौन लेगा  यदि किसी अधिकारी ने किसी स्कूल संचालक/प्रधानाचार्य को प्रताड़ित किया गया तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ग्रामीण अंचल के पिछले क्षेत्र में अधिकतर बालिकाएं शिक्षा लेने से वंचित रह जाती है इसलिए हमारे निजी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं और सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार करती है अपनी संख्या बढ़ाने के लिए हमारे स्कूलों में जांचों के नाम पर शोषण किया जा रहा है स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा निजी स्कूल संचालित किए जाते हैं जो नो प्रॉफिट नो लॉस पर चलते हैं मान्यता प्राप्त स्कूलों को निशुल्क बिजली पानी देने के लिए वर्तमान सरकार से हम मांग कर रहे हैं जब तक हमारी सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा बैठक को जिला अध्यक्ष के पी सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ललित धिमान व जनक सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा आरटीई के निशुल्क बच्चों को वर्तमान सरकार किताबों का एड्रेस का पैसा नहीं दिया जा रहा है गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चे ड्रेस और किताब नहीं बना पा रहे हैं इसलिए बड़ा सवाल है बिना किताब और बगैर ड्रेस के बच्चों को कैसे पढ़ा जा सकते हैं सरकार को चाहिए की बच्चों की ड्रेस  किताबें और ट्रांसपोर्ट सहित एक प्राइवेट ट्यूशन की फीस भी सरकार को वहन करनी चाहिएबैठक को महामंत्री हंस कुमार निजेश त्यागी राजेंद्र सिंह ढोला माजरा अश्वनी कुमार ने भी संबोधित किया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परचम संस्था के द्वारा  किया गया सर सैयद के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन