Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दिव्यांगजन, प्रोबेशन एवं समाज कल्याण अधिकारी ब्लॉक पर बीडीओ के माध्यम से सचिवों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कराएं कि उनसे संबंधित सभी लाभार्थियों की फैमिली आईडी बन जाए। पेंशन के ऐसे लाभार्थी जिनके राशन कार्ड नहीं है जिला पूर्ति अधिकारी उनका राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि ऐसे कृषक जो किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है और जिनका राशन कार्ड नहीं है उनकी सूची तैयार कर फैमिली आई डी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि फैमिली आईडी से संबंधित सभी विभाग लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाएं। 

श्री मनीष बंसल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी की खराब कार्यशैली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आगामी बैठक में विभाग से संबंधित योजनाओं की पूर्ण जानकारी सहित पोर्टल पर आंकड़ों की सही फीडिंग कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि नवम्बर माह में होने वाली निपुण परीक्षा के लिए बच्चों की बेहतर से बेहतर तैयारी कराएं। उन्होने डीसी एनआरएलएम के कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि विकासखण्डवार बैंकों को भेजे गये ऋण संबंधी आवेदनों का रजिस्टर तैयार करें।  जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही रैंकिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाएं अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपनी विभागीय प्रगति की रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर माह के अन्त तक अनिवार्य रूप से फीड कराना सुनिश्चित करें एवं अधिकारी स्वयं उसकी मॉनीटरिंग करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, पीडी डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, डीसी एनआरएलएम श्री इंद्रपाल सिंह, डीएसटीओ श्री अमित कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज