Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान वाल्मीकि जी का सत्संग और पाठ का किया भव्य आयोजन

 भगवान वाल्मीकि जी का सत्संग और पाठ का किया भव्य आयोजन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

 सहारनपुर-भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोतसव दिवस के शुभ*अवसर पर गांव मुसेल में* *भगवान वाल्मीकि जी का* *सत्संग* *और पाठ का भव्य आयोजन किया गया* *जिसमें मुख्य अतिथि और अध्यक्षता के रुप मेवीर श्रेष्ठ अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत, वीर श्रेष्ठ सतीश ढिलोढ, अरविंद पालीवाल अमित तलवार आदि* *ने संयुक्त रूप से भगवान वाल्मीकि जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मूल मंत्र कर सत्संग शुरू किया 

अजय बिरला ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने श्री राम के जन्म से हजारों वर्ष पहले राम के बारे में रामायण में जैसा लिखा वैसा ही घटित हुआ हमें भगवान* *वाल्मीकि जी में आस्था और बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जी का रास्ता* *अपनाना चाहिए भगवान वाल्मीकि जी के हाथ में कलम है और बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जी के हाथ में कलम है हमें कलम को अपनाना चाहिए* वीर श्रेष्ठ सतीश ढिलोढ जी ने कहा देहात कस्बों में भावाधस संगठन के माध्यम से हम अपने दलित महापुरुषों का प्रचार प्रसार भजनों सत्संगों एवं विचार गोष्ठी के माध्यम से लगातार कर रहे हैं वीर अरविंद पालीवाल, विकास कैसला, मास्टर अरविंद सुन्दर पुर विश्वास घावरी, श्रवण कुमार,कनेहया सोनू राजोरिया, अनिल कुमार, सुरजीत घाघट आदि ने संबोधित किया सत्संग का भव्य आयोजन मुकेश कैसला,नीरज मुसेल आदि टीम ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया सत्संग का बहुत ही कुशल संचालन वीर श्रेष्ठ सतीश ढिलोढ जी ने किया* सत्संग में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष बच्चे  शामिल हुए अन्त में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया

          

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा