Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद इमरान मसूद व एमएलसी शाहनवाज खान ने किया राजबाहे की सिल्ट सफाई का शुभारंभ

सांसद इमरान मसूद व एमएलसी शाहनवाज खान ने किया राजबाहे की सिल्ट सफाई का शुभारंभ

रिपोर्ट इक़बाल खान 

बेहट- सांसद इमरान मसूद ने राजबाहे व माइनर की सिल्ट सफाई कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अफसरों से किसानों को सिंचाई हेतू पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की अपील की।

शुक्रवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा और खंड पूर्वी यमुना नहर के अंतर्गत रबी 1432 हेतू राजबाहा रंडौल एवं माइनर मलकपुर की सिल्ट सफाई कार्य का सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद इमरान मसूद ने कहा कि उनकी किसानों की समस्याओ का समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में शमीम है। इसलिए राजबाहो और माइनरों की बेहतर साफ सफाई कराकर किसानों को उनके खेतों तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाए ताकि किसानों को फैसले उगाने और सिंचाई करने में कोई दिक्कत ना उठानी पड़े। एमएलसी शाहनवाज खान ने भी सिंचाई विभाग के अधिकारीयो से सिंचाई के लिए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करने की अपील की। इस दौरान सिंचाई विभाग के ईएक्सईएन अतुल कुमार मौर्य, सहायक अभियंता अशोक कुमार, जेई अमित शर्मा, जेई नफीस मलिक के अलावा डॉक्टर माजिद, इनाम प्रधान, काका चौधरी, मास्टर जमील, राव आतिफ, चौधरी हाशिम, सुलेमान मिर्जापुर, जिला पंचायत सदस्य ताहिर पहलवान, फैसल मिर्जा, मास्टर गुफरान प्रधान, मौलाना अहसान प्रधान शहज़मा, मतलूब खिड़का मुसररत खान, खुशनूद खान, बदर खान, लियक़त टोली, क़ुर्बान, वाजिद, ज़ाहिद, साजिद, मुजीब राव, उस्मान, जिला पंचायत सदस्य रिज़वान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत