Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय सब जूनियर कबडडी बालक प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

राज्य स्तरीय सब जूनियर कबडडी बालक प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर-डा० भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी बालक प्रतियोगिता का आयोजन श्री अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी सहारनपुर की देखरेख में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन का प्रथम मैच अमेठी हॉस्टल व मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया

जिसमें अमेठी हॉस्टल 31-17 से विजेता रही, द्वितीय मैच गौरखपुर व बरेली के मध्य खेला गया, जिसमे गौरखपुर 34-10 से विजेता रही। तृतीय मैच आगरा व अलीगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा 33-30 से विजेता रही। चतुर्थ मैच बस्ती व झांसी के मध्य खेला गया, जिसमें बस्ती 29-16 से विजेता रही। पंचम मैच देवीपाटन व चित्रकूट के मध्य खेला गया, जिसमें चित्रकूट 22-15 से विजेता रही । षष्टम मैच मेरठ व विंध्याचल के मध्य खेला गया, जिसमें विंध्याचल 33-15 से विजेता रही। सप्तम मैच प्रयागराज व सैफई के मध्य खेला गया, जिसमें प्रयागराज 46 - 31 से विजेता रही । अष्टम मैच वाराणसी व अयोध्या के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी 45-22 से विजेता रही। नवम मैच अमेठी हास्टल व लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें अमेठी हास्टल 28-13 से विजेता रही। दशम मैच आजमगढ़ व बरेली के मध्य खेला गया, जिसमें आजमगढ़ 15-04 से विजेता रही। एकादश मैच सहारनपुर व आगरा के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा 42-25 से विजेता रही। श्री सुरेश कुमार सिंह, श्री किरन पाल सिंह, श्री विनोद कुमार यादव, श्री सतेन्द्र कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार नागर, श्री रामपाल सिंह, श्री दशरथ पाल, श्री रामपाल, श्री शेरबहादुर, श्री विरेन्द्र पाल आदि निर्णायक रहे।इस अवसर पर श्री राजेश सिंह महासचिव उ०प्र० कबडडी एसोसिएशन, श्री अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी, श्री इशान्त चौधरी जिलाध्यक्ष कबडडी संघ सहारनपुर, श्री निशान्त कुमार सचिव जिला कबडडी संघ सहारनपुर, श्री सुनील कुमार, संरक्षक जिला कबडडी संघ सहारनपुर, श्री ईश्वर पाल सिंह मुखिया उपाध्यक्ष जिला कबडडी संघ सहारनपुर, श्रीमती अरूणा, श्री लाल धर्मेन्द्र प्रताप, श्री संजीव कुमार, श्री शिव नन्दन, श्री अश्वनी कुमार त्यागी, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, श्री बृजेश कुमार, कु० सीमा, श्री प्रदीप कुमार शर्मा, श्रीमती प्रियंका, श्री जयेन्द्र कुमार, श्री अक्षित धीमान, श्री सन्नी कुमार, सुश्री सुप्रिया रानी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन