अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कुष्ठ आश्रम गर्म कपड़े वितरित कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि की अर्पित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सपा के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर कुष्ठ आश्रम के लोगों को गर्म कपड़े वितरित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आज सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर सपा के महानगर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी खलासी लाइन स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे और वहां रहने वाले लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर महानगर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें जो प्रेरणा दी थी उसी के अनुरूप वह गरीबों की सेवा में लगे हैं और नर सेवा के रूप में आज यहां कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों की मदद करने पहुंचे हैं।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ओर वरिष्ठ सपा नेता रत्न यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने प्रत्येक कार्यकर्ता को सेवा भाव के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करने की जो शिक्षा दी थी आज उसी के अनुरूप वह लोग यहां कुष्ठ आश्रम में गरीब लोगों को गर्म कपड़े बांट रहे हैं जिस की सर्दी के मौसम में उन्हें कोई कठिनाई न हो इस मौके पर रजनीश यादव , शुभम राणा , दक्ष यादव , अंकुर शर्मा , स्नेहल भाटिया , राजन वर्मा , कुणाल राणा , वैभव शर्मा आदि लोग शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ