भगवान वाल्मीकि जी सृष्टि के रचियता-राजीव गुम्बर
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
शुभारम्भ से पूर्व सभी लोगों ने आदि धर्म प्रचारक सोनू बिरला एडवोकेट के साथ दीप प्रज्जवलित कर एक स्वर में भगवान वाल्मीकि जी के स्तुति मंत्र का जाप किया। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी सृष्टि के रचियता है तथा उनकी विज्ञान सम्मत शिक्षाएँ सम्पूर्ण जगत के लिए अनुकर्णिय है। भगवान वाल्मीकि जी समस्त हिन्दु समाज के आराध्य देव है। इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्तिकारी मोर्चा के प्रमुख राष्ट्रीय महामंत्री भारत भूषण ने कहा कि मन्दिर के ऊपर हॉल के निर्माण का उद्देश्य वाल्मीकि समाज के छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा एवं अन्य शैक्षिक डिप्लोमा सम्बन्धी निःशुल्क स्थल उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर महामंत्री राकेश कल्याण, कोषाध्यक्ष सुन्दर ढिलोड, सुरेन्द्र बिरला सेठ, उपाध्यक्ष चेतन चनयाणै, दीपक बिरला प्रधान, अतर सिंह घावरी, सतबीर सिंह , आशीष मैहरोल, अविनाश बिरला, विजय, सुभाष प्रधान, अरूण आदिवाल, संजय ढिलोड, सोनू प्रधान, हुकमचन्द, पारसराज, अम्बर चन्देल, मिस्त्री रोशन लाल, नीरज कल्याण, श्रवण पारछा, विनोद आदिवाल, नानूराम, राजेश ढिलोड, विकास मैहरोल, राहुल घावरी,मुकेश घावरी, प्रमोद घावरी, रणजोत सिंह एडवोकेट, आशु बिरला, अमित गोहर आदि रहे
0 टिप्पणियाँ