चेयरपर्सन श्रीमती रेनू बालियान ने किया राम बारात पर निकाली गई यात्रा का उद्घाटन
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-श्री सनातन सभा द्वारा भव्य राम बारात निकाली गई।यात्रा का उद्घाटन चेयरपर्सन श्रीमती रेनू बालियान ने किया।
श्री सनातन धर्म सभा सीता स्वयंवर के बाद शुक्रवार शाम को राम बारात निकाली गई।बारात का उद्घाटन चेयरपर्सन श्रीमती रेनू बालियान ने किया। राम बारात की धार्मिक धुनों ने वातावरण को धर्ममयी बना दिया।गली मौहल्लों से होते हुए वापस रामलीला ग्राउंड पहुँची।इस दौरान प्रीतम सिंह, धर्मेंद्र पँवार, संदीप पँवार,नरेश पँवार, प्रधान जयराज पँवार, महामंत्री अरुण शर्मा,कोषाध्यक्ष प्रदीप धीमान, कुलदीप सैनी, राजू पांचाल,सेंकी पँवार,वरिष्ठ पत्रकार धर्मेस गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ