गांधी-शास्त्री जयंती पर महानगर कांग्रेस कार्यालय परआयोजित हुई गोष्ठी
रिपोर्ट - अमान उल्ला खान
इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल ने कहा कि, जहां एक ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा का संदेश दिया, वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने "जय जवान-जय किसान" का नारा देकर, आजाद भारत को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया । सुरेंद्र कपिल ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश की आजादी की लड़ाई का सफल नेतृत्व करते हुए यह साबित कर दिया कि हर लक्ष्य को बिना हथियार के, अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए भी साधा जा सकता है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता द्वारा दिखाया हुआ अहिंसा का मार्ग आज भी विश्व शांति एवं कल्याण हेतु समर्पित लोगों के लिए आदर्श है ।महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने के साथ-साथ देश में व्याप्त जातीय भेदभाव, छुआ-छूत आदि सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का जो मानवीय कार्य किया, उसकी झलक हमारे संविधान में परिलक्षित होती है।वरिष्ठ कांग्रेस नेता काज़ी शौकत हुसैन व धर्मवीर जैन ने महात्मा गांधी को अहिंसा एवं सामाजिक न्याय का पुजारी बताते हुए उन्हें नमन किया । उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा "जय जवान, जय किसान" के नारे को बुलंद करने का जिक्र करते हुए कहा, कि उनके इसी नारे ने आगे चलकर भारत के कृषि उत्पादन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्रों में आत्मनिर्भर होने का मार्ग प्रशस्त किया।गोष्टी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, अमरदीप जैन, सोमपाल कश्यप, धर्मपाल जोशी, मुरसलीन मद्दा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में नसीब खान, राजन बिरला, आयुष गोदियाल, बरकत अंसारी, गुलफाम अंसारी, नीरज कपिल, विश्वास ठाकुर, अब्दुल वाहिद, शाहीन खान, राकेश वर्मा, आरिफ खान, रविंद्र ठाकुर, संदीप डाबरे, शाह आलम अंसारी, भूपेंद्र सिंह सैनी, प्रभजीत सिंह, मोहम्मद आरिफ मंसूरी, शहनाज बेगम, आदिल, राहुल सिंह, प्रवीण सैनी, मनजीत सिंह, मोहित गोयल, विक्रम वोहरा, अश्विनी शर्मा, शुभम शर्मा, राजेश, नीरज कुमार, जॉनी बिरला, अमित राठौर, मयंक कुमार, बृजेश शर्मा, रिंकू आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ