Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-भाकियू पथिक के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से जुड़ा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कोतवाली प्रभारी को सौंपा।

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुँचे कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद सहारनपुर की सहकारी समितियों में लगभग 100 अवैध नियुक्तियां हुई है जिसमें कई विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है लेकिन जिन भृष्ट सचिवो ने लगभग 20 लाख रुपये एक सदस्य से लिये हैं इस हिसाब से तो 20 करोड़ रुपये का बडा घोटाला हुआ है ऐसे में भृष्ट सचिवो की जांच कर इन पर कार्रवाई की जाये।सहारनपुर मंडल की शुगर मिलो पर लगभग 95 करोड़ रुपये किसानों का बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये।गन्ना मूल्य लागत को देखते हुए गन्ने का भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल  घोषित किया जाये।शहरी पुल राजवाहा कालेज रोड पर गन्दा पानी भरा रहता है जिससे भंयकर बीमारी होने का खतरा है सिंचाई विभाग राजवाहे की साफ-सफाई कराये व सिंचाई विभाग की जमीन पर जो अतिक्रमण कर रखा है उसे हटवाया जाये।इस दौरान जोनी मुखिया, बिट्टू चौधरी, रविन्द्र चौधरी,नीटू डकरावर कला,पदम सैनी,नाथीराम  घसौती,धर्मवीर ,राकेश कुमार, अकित पंवार,गुलशन,जसवीर प्रधान,तकी चौधरी,अशोक सैनी, आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन