विश्व वृदध दिवस के अवसर पर कैम्प, गौष्ठी, हस्ताक्षर अभियान व पोस्टर प्रतियोगिता का किया आयोजन
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बुजुर्गा को अपने स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं व नियमित चिकित्सकीय जाँच कराना न भूलें व धूम्रपान और तम्बाकू के सेवन से दूर रहें। इसी अवसर पर नोडल अधिकारी ने बुजुगो को बताया की ऐसी चीजे न खाये जो पौष्टिक न हों। रोजाना डेढ़ से दो लीटर पेय पदार्थ का सेवन करें व ज्यादा नमक, चीनी, तेल और धी से बचें। एन०सी०डी कार्यकम के जनरल फिजीशियन डां अनिल वोहरा द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर के मरीजो का उपचार किया गया। इसी अवसर पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के कर्मचारियों द्वारा स्टाल जगाकर जन जागरूकता हेतु पम्पलेटस वितरित किये गये तथा लोगों कि भ्रान्तियों का निराकार किया गया। इसी मौके पर ए०एन०एम० प्रशिक्षण केंद्र जनपद सहारनपुर में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, दवितीय व तृतीय पुरस्कार छात्राओं को स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा देकर सम्मानित किया गया इसी अवसर पर ए०एन०एम०टी०सी० सभागार में सभी छात्राओं के साथ एक गौष्ठी का आयोजन किया गया गौष्ठी में नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड द्वारा ऑडियो विजुयल के माध्यम से बताते हुए अपनी दिनचर्या में बदलाव जाने के महत्व को समझाया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां पुजा सिहं व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डां बिजेन्द्र मलिक तथा ए०एन०एम०टी०सी० प्रशिक्षण केन्द्र के ट्यूटर श्रीमति विभा, आबिद व हिमांशु एवं एन०सी०डी० टीम के लोहित भारती, मुदस्सर अली, सुर्यप्रताप, राखी, सल्तनत, बुशरा, शिखा व दीपांशु सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ