Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रॉली से कुचलकर मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मौके पर पुलिस

ट्रॉली से कुचलकर मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, मौके पर पुलिस

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-कस्बे के ब्लाक चौराहा स्थित नई बस्ती में चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार नई बस्ती निवासी मुकीम का 7 वर्षीय पुत्र आहद अपने घर के पास बड़े खाली प्लॉट में खेल रहा था कि तभी शहरून व महताब पुत्रगण शब्बीर व चालक याकूब उर्फ लालू निवासी खाताखेड़ी ने लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली खाली प्लॉट में घुसा दी जिससे ट्रॉली के नीचे कुचलकर उसके मासूम आहद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचा तो उपरोक्त व उसके परिजन महताब व याकूब ने उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देकर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मौके से फरार हो गए। मासूम के साथ घटित हुई घटना से परिजनो का बुरा हाल है। थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 56 वां पुण्य स्मृति दिवस (विश्व शांति दिवस) के रूप में मनाया