Ticker

6/recent/ticker-posts

सोफिया स्कूल में रंगोली व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित, पुरस्कार पाकर खिले छात्रों के चेहरे

सोफिया स्कूल में रंगोली व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित, पुरस्कार पाकर खिले छात्रों के चेहरे

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-कस्बे की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था सोफिया इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था चेयरमैन कोणार्क चौधरी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न गीतों पर नृत्य भी प्रस्तुत  कर सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ दी। 

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से भगवान श्रीराम के जीवन का मंचन कर दीपावली का महत्व समझाया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें इनोवेटर हाऊस प्रथम, क्रिएटर द्वितीय और इलिट ने तृतीय स्थान तथा रंगोली प्रतियोगिता में क्रेटर ने प्रथम, इनोवेटर ने द्वितीय तथा अचीवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही बोर्ड डेकोरेशन में इनोवेटर, अचीवर व इलिट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं और प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मनोज अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। संस्था निदेशक कोणार्क चौधरी ने सभी को पंच दिवसीय पर्व धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और पटाखे रहित दिवाली मनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर राजेश कुमार, सुमित कुमार, प्रदीप, रमन, केशव, आशु त्यागी, नवाज, अर्पिता, उर्वशी, बरखा, प्रतीक्षा, सोनिया, आयशा, हेमा, स्वाति, भारती, रजनी, पारुल, सुनिता, पूनम, भावना, मीनाक्षी, पूजा ,शगुन, शीबा व गीतिका समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार