हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर राज्यमंत्री जसवंत सैनी के नेतृव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी
रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास व संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी के नेतृव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जमकर खुशियां मनाई।
मंगलवार को हरियाणा में हुए चुनाव के आए परिणाम में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और सरकार बनने पर हर्ष जताया।राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनना प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, देश के प्रत्येक व्यक्ति की जीत है और यह भी साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का प्रत्येक प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के नेतृत्व में ही प्रत्येक नागरिक का विकास, सम्मान, सुरक्षित है। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मानवीर पुंडीर, मंत्री प्रतिनिधि कृष्ण चन्द सैनी, सचिन पंवार उमरी, राजीव सैनी ,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ