संजय वालिया के नेतृत्व में नई दृष्टि नवयुग प्रधान संगठन ने कमिश्नर कार्यालय पर दिया धरना
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
धरने को सम्बोधित कराते हुए अध्यक्ष संजय वालिया ने अरोप लगाते हुए कहा कि पिछले लम्बे समय से संगठन द्वारा जिले में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाममात्र की कार्यवाही करते हुए सिर्फ 4 सेंटरों को सील कराने का कार्य किया जिनमें से तीन सेंटरों को पुनः क्लीनचिट दे दी, जो संदेहास्पद है। श्री वालिया ने कहा कि जिले में रजिस्टर्ड 500 चिकित्सक व लैब है, लेकिन इसके विपरीत 25000 से ज्यादा क्लीनिक, चिकित्सक व लैब है। जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते हुए झोलाछाप डाक्टरों पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिये है। लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों को धत्ता बताते हुए सीएमओ ने निजी स्वार्थ के लिए अब तक मात्र 4 नर्सिग होमों को सील किया है, जबकि जिले में अनगिनत अवैध नर्सिंग होम, टेस्टिंग लैब संचालित है, जो लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। यह सब कार्य सीएमओ व उनका स्टॉफ निजी स्वार्थ के चलते कर रहा है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में खाताखेडी, चांद कालोनी, जवाहरपार्क, नुमाईश कैम्प, शारदानगर, हसनपुर, अधिकांश मौहल्लों के अलावा जनपद के रामपुर मनिहारान, देवबंद, नकुड, गंगोह, बेहट, नानौता, छुटमलपुर, नागल आदि में अल्ट्रासाउण्ड व टेस्टिंग लैब, अस्पताल बिना मानक के संचालित है, जिसमें अप्रशिक्षित झोलाछाप डाक्टरों ने भी कब्जा किया हुआ है, जिससे आम जनता गुमराह होकर अपने ही स्वास्थ्य को खराब कर रही है। संजय वालिया ने कहा कि एनजीटी के तहत पुराली जलाने पर किसानों को दण्डित किया जाता है, लेकिन टायर जलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जबकि थाना देहात कोतवाली के चिलकाना रोड, बेहट रोड पर अधिकांश फैक्ट्रियों में टायर जलाने का कार्य किया जा रहा है, जिस पर जिला प्रदूषण अधिकारी उनसे हफ्ता वसूली कर मोटी मलाई चाट रहे हैं। ग्रामवासी टायर जलाने के कारण जहरीली गैस जो कि वातावरण में घुल जाती है, आसपास के ग्रामीणों को सांस व अन्य बीमारियों की गिरफ्त में आने के कारण गंभीर रोगों की चपेट में आ रहे हैं और असमय काल के ग्रास में समा रहे हैं, जिससे आसपास के क्षेत्रवासियों में खासा रोष उत्पन्न हो रहा है। धरने पर मुख्य रूप से गयूर आलम, राजेश कश्यप, जावेद प्रधान, महफूज, प्रदीप कुमार, वहाब अहमद, त्यागी, बीना सैनी,कुसुम त्यागी, मंजू लता, प्रियंका, कविता देवी, नीलम, पूनम, रेखा देवी, अमित वालिया आदि भारी संख्या पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ