Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु गद्दी ऊन में रविवार को आयोजित होगा महान संत समागम

गुरु गद्दी ऊन में रविवार को आयोजित होगा महान संत समागम

रिपोर्ट  एसडी गौतम

झिंझाना-अखिल भारतीय संत शिरोमणी सतगुरु रविदास मिशन  के तत्वाधान गुरु गद्दी ऊन जिला शामली में आगामी 27 अक्टूबर दिन रविवार को महान संत समागम धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गुरु गद्दी ऊन के महंत आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने बताया कि मिशन के संस्थापक, संचालक व अध्यक्ष सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के पूज्य गुरुदेव स्वामी ज्ञान भिक्षुकदास जी महाराज की 172 वीं जयंती पर आगामी 27 अक्टूबर 2024 दिन रविवार की रात्रि 9 बजे से महान संत समागम व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई प्रदेशों की संगत प्रतिभाग करेगी और जिसकी तैयारियां जोरो पर है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में संत समागम में पहुंचकर गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त करने की बात कही। इस दौरान महात्मा कृष्णदास, महा. पीतम दास, महा. महेंद्र दास, प्रेमदास, गुरुचरण कटारिया, अनुज रविदासिया, राहुल दास, रोहित नौटियाल, नितराम, मनोज दास, संतोष दास, अलका सिंह, मुकेश व बबीता समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत