Ticker

6/recent/ticker-posts

एम आर एस मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में किया गया कला प्रदर्शनी एवं शिक्षण मेले का आयोजन

एम आर एस मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में किया गया कला प्रदर्शनी एवं शिक्षण मेले का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-गंगोह रोड स्थित एम आर एस मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कला  प्रदर्शनी एवं शिक्षण मेले ( ऐक्यम् 2024) का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।   मुख्य रूप से साहित्यकार डॉ वीरेन्द्र आज़म, भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह सैनी, डॉ सुशील सैनी नरेश सैनी, संजय सैनी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका रेखा सैनी आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।  विद्यालय के निदेशक विनीत सैनी एवं प्रबंधक  सुनीता सैनी व श्वेतांक सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। 

ऐक्यम् शब्द का अर्थ है विविधता को एक रूप मे प्रदर्शित करना।जिस प्रकार देश में भिन्न- भिन्न बोलचाल और संस्कृति है उसी प्रकार  विद्यालय में भी भिन्न भिन्न विषयों और भिन्न-भिन्न संस्कृतियों  का मॉडल रूप में प्रदर्शन किया गया। कला प्रदर्शनी एवं शिक्षक मेले में सभी विषयों पर आधारित माडल्स का एक अद्भुत संगम एक ही स्थान पर देखने को मिला।विद्यालय के ऑडीटोरियम में लगाई गई प्रदर्शनी में  लगाए गए माडल्स में मुख्य आकर्षण मौर्या वंश के इतिहास पर बनाया गया प्रोजेक्ट रहा, जिसमें अशोक महान आदि सम्मिलित थे।फिजिक्स् में छात्रों ने स्मार्ट हाउस कक्षा-10 के छात्रों जयंत,देव ने , वाहन् में बाधा पता करने कि तकनीक पर आधारित प्रोजेक्ट अजमल और प्रतुल् ने , भूगर्भ ऊर्जा पर आधारित प्रोजेक्ट रजत कार्तिक आदि ने बनाया।रसायन विज्ञान मे कक्षा-10 के बच्चों आदित्य और्  अक्शित् ने अम्ल वर्षा पर आधारित और आकांक्षा,मृदुला ने पानी की  गुणवत्ता का पता करने की विधि पर आधारित और अद्रिश्य् इंक पर आधारित प्रोजेक्ट अंशुमान रितिका उनिबा सदफ् आदि ने बनाया।जीव विज्ञान मे सत्यम ने तन्त्रिक तन्त्र और अनन्ता सैनी ने हृदय मे खून प्रवाह पर अधारित् प्रोजेक्ट बनाया।सूचना एवम् तक्नीकि मे सन्शिका वन्शिक और अदिति ने टोपोलोजि और प्रियन्शि ने नेट्वर्क पर आधारित प्रोजेक्ट बनाया।

इसी क्रम मे अंग्रेजी मे मिस्बाह तल्बिया और जैनब् फैज़् ने पार्ट्स ऑफ स्पीच्  लव नीतीश कुश और ऋषभ ने स्मार्त् सिटी पर आधारित प्रोजेक्ट बनाया एवं टाटा कंपनी पर अधारित् प्रोजेक्ट अभिनव प्रज्ञा कार्तिक विधि सना ने बनाया।गणित मे फिबोन्नचि पर आधारित प्रोजेक्ट लकी और अर्चित् ने और कोण के प्रकार पर आधारित प्रोजेक्ट शावि नमरा हर्ष ने बनाया।हिंदी मे राम मंदिर आफरीन आकांक्षा अभिनव वर्निका ने और गुरुकुल पर आधारित प्रोजेक्ट उपासना तान्या सोनल ने बनाया।सामाजिक विज्ञान पर अलग अलग प्रकार के प्रोजेक्ट बच्चों ने बनाए जिनमें सिंधु घाटी सभ्यता पर प्रोजेक्ट नंदिनी रुपञल् अनन्या अक्षत ने बनाया, मौलिक अधिकारों पर प्रोजेक्ट भूमिका रिया और मानसी ने इसके आलावा शिव्नेरि किला पशुपतिनाथ मंदिर, इंडिया गेट आदि प्रोजेक्ट बनाए गए।ट्रेड और एजुकेशन् मेले मे अलग अलग प्रकार के स्टाल लकड़ी के हाथ निर्मित सामान कपड़े आदि  को अत्यधिक पसंद आए। इसके आलावा बच्चों ने भिन्न भिन्न झूलो का आनंद लिया। इस कार्यक्रम मे सभी अध्यापक और विद्यार्थियों का पूर्ण योगदान रहा। प्रधानाचार्य श्री गौरव शर्मा तथा प्रधानाध्यपिका अम्बिका जामवाल ने छात्रोंं को प्रोत्साहित किया और विद्यालय के निदेशक विनीत सैनी एजं दिल्ली रं और बच्चों के उज्ज्वल् भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित