Ticker

6/recent/ticker-posts

नवदुर्गा ही समस्त चराचर में व्याप्त हैं मां भगवती आदि शक्ति परम तत्व है-स्वामी कालेंद्रानंद

नवदुर्गा ही समस्त चराचर में व्याप्त हैं मां भगवती आदि शक्ति परम तत्व है-स्वामी कालेंद्रानंद

रिपोर्ट - अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राधा विहार स्थित महा शक्तिपीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में अश्विन नवरात्रि महोत्सव मंगल कलश घट स्थापना अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा दुर्गा मंगल कलश घट स्थापना से सभी का कल्याण होता है। 

श्री राम कृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित अश्विन नवरात्रि महोत्सव अवसर पर मानव दुर्गा के सोडष कलश स्थापित किए गए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज के सानिध्य में पंडित ऋषभ शर्मा ने विधिवत पूजन कराकर दुर्गा जी की घट स्थापना करवाई और सभी मंगल कलश को भोग अर्पण कर महा आरती उतारी गई। नवदुर्गा मंगल कलश घट स्थापना अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा नवदुर्गा ही समस्त चराचर में व्याप्त हैं मां भगवती आदि शक्ति परम तत्व है जो शिव तत्व को धारण कर संपूर्ण सृष्टि को चेतन करती है और सृष्टि के आवागमन को संचालित करती है महाराज श्री ने कहा संपूर्ण जीव जगत एवं ब्रह्मांड में चेतन रूप में मां भगवती ही वास करती है समस्त प्रकृति का आधार ही नवदुर्गा कहलाता है और प्रकृति  परम पुरुष को धारण कर सृष्टि को संतुलित करती है उन्होंने कहा नवदुर्गा नवरात्रों में भगवती की नियमित पूजा करने से सृष्टि एवं शरीर में नव नव शक्तियों का उत्सर्जन होता है और एक दिव्य ऊर्जा जागृत होती है जिस ऊर्जा से जीव का जीवन संतुलित रहता है और भगवती की आराधना करने से सांसारिक सुख वैभव प्राप्त होता है और दीव अंत में भगवती की कृपा से मोक्ष प्राप्त करता है इस अवसर पर मेहर जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक