Ticker

6/recent/ticker-posts

गोचर कृषि इंटर कॉलेज में किया गया एनसीसी वार्षिक शिविर का आयोजन

गोचर कृषि इंटर कॉलेज में किया गया एनसीसी वार्षिक शिविर का आयोजन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान ,- मेरठ ग्रुप की 83 यू पी बटालियन एनसीसी सहारनपुर, के कमान अधिकारी कैंप कमांडेंट कर्नल नवेंद्र सिंह मान सेना मेडल के नेतृत्व में आज  एनसीसी वार्षिक शिविर गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान में किया गया। 

कैंप का मुख्य उद्देश्य मेरठ ग्रुप के अधीनस्थ सभी बटालियनो के इंटर यूनिट रिपब्लिक डे कैंप  IURDC से चिन्हित एनसीसी कैडेट को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर उनमें से श्रेष्ठ कैडेटस का चयन करना है।  डिप्टी कैंप कमांडेंट व ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल तनय कोठियाल के निर्देशन में पूर्व से ही पुख्ता तैयारी प्रारंभ कर कैंप में  कराएं जाने की  गतिविधियों की तैयारी कर ली गई है।  इस वर्ष अब तक आयोजित हो रहे वार्षिक शिविरों की तुलना में यह कैंप अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें इंटर ग्रुप प्रशिक्षण से संबंधित विषयों उपविषयों के प्रशिक्षण एवं चयन हेतु एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के अधीनस्थ विभिन्न वाहिनियों के आला ऑफिसर की टीम 10 अक्टूबर 24 से 15 अक्टूबर 24 तक प्रतिदिन अच्छे व श्रेष्ठ कैडेट का चयन करेगी। प्रशिक्षण को निष्पक्ष एवं प्रभावशाली बनाने के मकसद से सूबेदार मेजर सारदुल सिंह, सूबेदार आले, हवलदार मनोज थापा सहित बटालियन की समस्त ट्रेनिंग टीम ने कैंप स्थल पहुंचकर दिशा निर्देश देने प्रारंभ कर दिए हैं। कैंप एडजुडेंट कैप्टन एसके कटारिया, कैंप क्वार्टर मास्टर कैप्टन राजेश कुमार, चीफ ऑफिसर ब्रिजेश पुंडीर, लेफ्टिनेंट  डा0 मनीष जायसवाल, लेफ्टिनेंट दुर्गेश राजमोहन पुरजोर तैयारी के साथ यथोचित सहयोग हेतु कैंप स्थल पर अपने-अपने कार्य में जुट गए हैं। इनके अतिरिक्त समस्त सिविल स्टाफ कैंप स्थल पर पहुंचकर अपने अपने कार्य को संपादित कर रहा है।विद्यालय प्रशासन द्वारा भी कैंप को सुचारू रूप से प्रारंभ करने में, पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत