हैंडबॉल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का हुआ आयोजन
: रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियेगिता का आयोजन 25 से 28 अक्टूबर 2024 तक अयोध्या में किया जायेगा। जिसमें प्रतिभाग हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा आज हैंडबॉल खेल का मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी सहारनपुर के दिशा निर्देशन में सहायक प्रशिक्षिका अरूणा की देखरेख में किया गया।
हैंडबॉल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल मे वर्तिका, आरती, उपासना, अंजली, परी, मानसी रानी, पीयूष, कोमल, अलीना (सहारनपुर) दीपा उपाध्याय, स्वाति, निकिता (मु0नगर) का चयन किया गया।मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल मे जिला हैंडबॉल संघ सहारनपुर के सचिव डॉ. शोक कुमार गुप्ता के द्वारा खिलाड़ियो का चयन किया गया। इस अवसर पर बृजेश कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, मुस्तकीम अंसारी, आदेश, चौधरी शहजाद, चौधरी इमरान, समीर खान आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ