कमल "रावण "का धमाकेदार अंदाज
रिपोर्ट-रवि बख्शीस
सहारनपुर -शहर में विगत 10 दिनों से रामलीलायें चल रही है लेकिन क्या बिना दमदार रावण के रामलीला में जान आ सकती है क्या? जुबली पार्क राम लीला में रावण की भूमिका निभाने वाले कलाकार कमल मल्होत्रा से निजी जिंदगी में भी सामाजिक कार्यकर्मो में रावण के संवाद लोग जरुर सुनते हैं।
21 वर्षों से रावण का शानदार अभिनय करते हुऎ कमल मल्होत्रा ने रावण दरबार के दृश्य में दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कमल ने मुझे बताया नुमाईश कैंप राम लीला में 3 साल रावण का अभिनय किया मेरे मामा नारायण खन्ना जुबली पार्क में रावण का बेहतरीन रोल किया करते थे । हरीश भटेजा के कुशल निर्देशन में मैं लगातर 17 साल से रावण का अभिनय जुबली पार्क रामलीला में कर रहा हूं ।रावण बने कमल का धमाकेदार अंदाज सभी को बहुत भाता है उसे देखकर छोटे कलाकार इनके किरदार को जीने की कोशिश करते हैं। इनके जानदार संवादों को सुनकर लीला में मौजूद दर्शक रोमांचित हो उठते हैं। राजकुमार नरूला ने बताया कमल मल्होत्रा जब रावण अवतार में मंच पर बोलते हैं रोंगटे खड़े हो जाते हैं सभी के आकषर्ण की केंद्र बने हुऎ हैं।
0 टिप्पणियाँ