कस्बे में शोभायात्रा निकाल धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल. कस्बे में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाल धूमधाम से जयंती मनाई गई। सांय करीब चार बजे मेंन बाजार नागल स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात शुरू हुई शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी रजनीश नौसरान व कपिल डाबर ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।
शोभायात्रा में चल रहे अलग अलग बैंड की धुन ने कस्बे को भक्तिमय बना दिया। वही भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के बैनर तले गांव मीरपुर मोहनपुर में शोभायात्रा निकाली गई जोकि कस्बे में भ्रमण कर वापस मंदिर पर जाकर ही सम्पन्न हुई। शोभायात्राओं में सजी महर्षि वाल्मीकि जी महाराज, संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर व भारत माता की झांकी आकर्षक का केंद्र बनी रही। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध के नेतृत्व में भारी पुलिस मौजूद रहा।इस दौरान भावाधस जिला प्रचारक निवेंद्र वाल्मीकि, चंपत प्रधान, अमित कुमार, जगपाल सिंह, विजयपाल, राजपाल सिंह, विनोद गहलोत, सुमित, पंकज, श्याम, संजय, अशोक, राजू, सूरज, अमित कुमार, पप्पू , काला, जयसिंह, नितिन, प्रिंस, इसम, अनिल कुमार, अशोक कुमार व काला पालू समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ