विद्युत विभाग के अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने कोतवाली में चार लोगों के ख़िलाफ़ दी तहरीर
रिपोर्ट डॉ ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-विद्युत विभाग के अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने कोतवाली में चार लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द तहरीर देकर विभाग के संविदा कर्मियों को धमकी देने सहित अन्य आरोप लगाते हुए कार्रवाही की माँग की है।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा विभाग को बिजली चोरी की सूचना मिली कि क़ासियान पुत्र इस्लाम निवासी मौहल्ला पीपलतला के यहाँ 24 घण्टे बिजली चोरी की जा रही है।सूचना पर टीम को मौक़े पर भेजा गया तो वहाँ बिजली चोरी पकड़ी गई।साथ ही राशिद पुत्र इकराम,शाहिद पुत्र इकराम व कलीम पुत्र खलीफ़ (उपभोक्ता महिला है) के यहाँ भी बिजली चोरी होते पाई गई।जिनके ख़िलाफ़ विद्युत चोरी की धारा 135 के अंतर्गत थाना एंटी पावर थेफ्ट सहारनपुर में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। इस घटना के पश्चात संविदा कर्मी तौफ़ीक़ एवं गुल सनव्वर उर्फ शब्बू ने बताया कि जिस दिन से विद्युत चोरी की एफआईआर हुई है तभी से उपरोक्त में से दो व्यक्ति क़ासियान पुत्र इस्लाम,श्रीमती अंजुम नर्गिस पत्नि कलीम एवं एक अन्य तारीख पुत्र मुज़फ्फर द्वारा जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकियां दी जा रही हैं।जिससे दोनों संविदा कर्मी मानसिक रूप से परेशान हैं।इनके समर्थन में बिजलीघर के सभी संविदा कर्मियों मिलकर बिजलीघर पर प्रार्थना पत्र (संलग्नक) भी दिया है कि इस स्थिति में हम लोग कार्य नहीं कर सकते क्योंकि विभागीय हित में कार्य करने पर व्यक्तिगत दुश्मनी रखना उचित नहीं है।जिसके कारण सभी संविदा कर्मियों में डर का माहौल बना हुआ है।अगर इन लोगों के साथ कोई अनहोनी घटना घटती है तो उपरोक्त तीनों व्यक्ति ज़िम्मेदार होंगे।विद्युत विभाग अति आवश्यक सेवा में आता है जिसमें 24 कार्य करना पड़ता है।जो डर के माहौल में संभव नहीं होगा।जिससे विभागीय कार्य एवं राजस्व संबंधित कार्य प्रभावित होगा।अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह ने उक्त प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्रवाही किए जाने की माँग की है।
0 टिप्पणियाँ