Ticker

6/recent/ticker-posts

धरी रह गई जमीन - चला गया शरीर, जमीनी विवाद में प्रधान पुत्र की मौत

धरी रह गई जमीन - चला गया शरीर, जमीनी विवाद में प्रधान पुत्र की मौत

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गांव कपासा में बीते दिन जमीनी विवाद में घायल हुए ग्राम प्रधान पुत्र सुमित कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ समय से ग्राम प्रधान पूनम देवी पत्नी स्व: राकेश कुमार तथा सतीश पुत्र जयसिंह के बीच आवासीय जमीन को लेकर विवाद चला रहा है जिसको लेकर 2 अक्टूबर को ग्राम प्रधान पूनम देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि सुबह अपने घर पर पड़ोस के रहने वाली राजदुलारी तथा अंगूरी के साथ बातचीत कर रही थी इसी दौरान सतीश कुमार उसके घर पहुंचकर गाली गलौच करने लगा किसी तरह पड़ोसियों ने समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया तभी कुछ देर बाद ही उसने अपने करीब आधा दर्जन लोगों के साथ लाठी डंडे तथा धारदार हथियार लेकर उसके घर आकर जानलेवा हमला कर दिया, शोर शराबा सुनकर बचाव में आए विशाल, सुमित, विकास, चुन्नू तथा शिवम को भी पीट दिया गया है। जिसमे ग्राम प्रधान पक्ष से दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए थे।सुमित की मौत पर ग्रामीणों ने पुलिस पर मेडिकल के उपरांत थाने में बैठाए रखने के कारण अधिक तबियत बिगड़ने पर रोष जताया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जहां से दोपहर बाद गमगीन माहौल में मृतक सुमित का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत