जूडो महाकुम्भ में सहारनपुर का जलवा,सायरा बानो को सर्वश्रेष्ठ जूडो खिलाड़ी के ख़िताब से नवाज़ा
: रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री दीपक गुप्ता ने बताया की सहारनपुर की और से खेलते हुए सायरा बनो , मनजोत, पीहू सिंह व अकांशी ने स्वर्ण पदक, मान्या कपूर, वंशिका ने रजत पदक जबकि निष्ठा सैनी व अधर्व पंवार ने कांस्य पदक जीते !कैडेट आयुवर्ग में वर्तिका मालियाँ ने स्वर्ण पदक, शगुन कश्यप व कलश पंवार ने रजत पदक जबकि प्रज्ञा वर्मा ने कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रौशन किया ! दीपक गुप्ता ने बताया की कल जूनियर व परसो सीनियर आयुवर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे !सभी विजेताओं को सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के संरक्षक ए0सी0 गुप्ता, अध्यक्ष डॉ एस0के0 शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज बंसल, संयोजक संजय गुप्ता, संयुक्त सचिव पंकज मल्होत्रा, संजीव गुप्ता, राजी शर्मा, प्रदीप कुमार, विवेक गर्ग, दानिश असद, माणिक त्यागी, शाहज़ेब खान, विधि जैन, रिदम गुप्ता, लार्ड महावीर की प्रिंसिपल प्रिया जैन, डॉ अनुपम मालिक, विक्रम चावला अशोक अनेजा आदि ने बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की !
0 टिप्पणियाँ