Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर--भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री सतपाल शर्मा व संचालन प्रमोद मास्टर ने की

पंचायत को सम्बोधित करते ववक्ताओं ने कहा कि गन्ने का बकाया भुगतान किसानों को अति शीघ्र कराया जाए एवं किसानों का रेट पिछले रेट से ₹50 प्रति कुंतल बढ़ाया जाए मिर्जापुर से बड़गांव रोड सहजी के पास जो मिलता है सड़क टूटी पड़ी हैउसे अति शीघ्र ठीक कराया जाए बाजार में नकली कीट नाशक दवाइयां की बिक्री पर रोक लगाई जाए आवारा पशुओं से बहुत अधिक दुर्घटना हो रही हैं इन गौशाला में छुड़वाया जाए किसानों की खतौनी में हो रही त्रुटियो को शीघ्र ठीक कराया जाये खारा कैनाल कासमपुर राजबाहा में पानी छुडवाया जाये[ पानी टंकी के पाईप लाईन बिछाई गये है . सीसी टूटी पड़ी है इनको  दुर्घटना से बचाने के लिए अति शीघ्र ठीक कराया जाए ब्लाक सढौली कदीम के ग्राम हुसैनपुर भरावड में आधार कार्ड बनाने का नया सेन्टर खुलवाया जाए ब्लॉक मुजफ्फराबाद के ग्राम फरीदपुर में पानी की निकासी हेतु गांव से दक्षिण दिशा में नाला बनवाया जाए जो जनहित में आवश्यक है बैठक में चौधरी स्वदेश पाल,जगपाल सिंह,चौधरी कुलबीर सिंह,शेरपाल सिंह राणा,सतीश चौधरी,चौधरी संतोष,पवन शर्मा,अनुज शर्मा,चौधरी रवि,चौधरी प्रवेश,आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत