माता पिता के साथ साथ दादा दादी नाना नानी का प्यार मिलना सौभाग्य की बात है।इन पलों को सहेज कर रखें-श्रीमती नेहा कंसल
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-श्रीमती नेहा कंसल ने कहा कि माता पिता के साथ साथ दादा दादी नाना नानी का प्यार मिलना सौभाग्य की बात है।इन पलों को सहेज कर रखें।
विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित बिल क्लिंटन स्कूल में ग्रांड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ यूएसए से आई श्रीमती नेहा कंसल,प्रतीक कंसल,पवन कंसल,श्रीमती राजकमल सक्सेना व डॉ एसपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।अतिथियों ने हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थियों व स्टाफ़ से वार्ता की तथा एशियन व अपोलो हॉस्पिटल में सेवायोजन पर बधाई दी।नेहा कंसल ने कहा कि आप सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपको माता पिता के साथ साथ दादा दादी नाना नानी का प्यार भी मिल रहा है।ये अद्भुत पल हैं इन्हें सहेज कर रखें।प्रतीक कंसल ने कहा कि जितना इस संस्था के बारे में सुना था उससे कहीं ज़्यादा है।विनोद गुप्ता ने इस संस्था के रूप में ऊर्जा केंद्र का निर्माण किया है।पवन कंसल ने कहा कि जिस तरह स्टाफ़ और विद्यार्थी मेहनत कर रहे हैं उससे इनकी सफलता सुनिश्चित है।संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि विनोद गुप्ता जी बच्चों में स्वयं को देखते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें दिशा निर्देश देते रहते हैं यह सफलता उन्हीं के कारण मिल रही है।चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा, तनया शर्मा सहित बोर्ड के सदस्य हमारा मार्गदर्शन करते हैं जिससे हम कुछ नया और बेहतर कर पाते हैं।इस दौरान हैड मिस्ट्रेस वीनू शर्मा सहित समस्त स्टाफ़ एवं विद्यार्थियों के माता पिता-पितामह मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ