सीएचसी अधीक्षक ने झंडी दिखाकर किया संचारी रोग अभियान का शुभारंभ
शुभारम्भ करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ० नितिन कुमार ने बताया गया की दस दिन तक चलने वाले संचारी रोग अभियान का प्रचार प्रसार किया जायेगा फिर बीस दिन तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा जिसमे आशाए घर- घर जाकर दस्तक अभियान का सर्वे करेंगी, जिसके अंतर्गत मच्छरो एवं संकरामक रोगी से बचाव के उपाए के बारे में बताया जाएगा। उन्होने दरवाजे को खिड़कियों पर जाली लगवाने तथा मच्छरदानी का उपयोग कर घरों के आसपास और कूलर में पानी इक्कठा ना होने देना तथा बुखार या बीमार होने की स्थिति में तत्काल अपने नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क करने की सलाह दी। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संकरामक रोगो से बचाव के लिए घरों के आस पास जलभराव ना होने दे और नालियो की साफ सफाई रखे तथा जानवरो की बाड़े घर से दूर रखे और झाड़ियों की नियमित साफ सफई करे और खुले में शौच ना करें तथा शौच उपरांत हाथों को धोये और बच्चों का नियमित टीकाकरण कराये। इस दौरान हरीश त्यागी, इंद्रेश त्यागी, लोकेन्द्र राणा, मुकेश महेश्वरी, स्वराज चौधरी, कमल सिंह राणा, संजीव शर्मा, डॉ० सुमित मैनाइट, मंसूर अहमद, अवनीश, रितेश कुमार समेत आशा, आशा संगिनी, एडीओ पंचायव प्रवीण शर्मा, एबीएसए बिजेन्द्र कुमार व अवधेश कुमार समेत आदि मौजूद रहें।
0 टिप्पणियाँ