एसबीडी जिला चिकित्सालय को प्रदेश में कायाकल्प पुरस्कार के तहत मिला प्रथम स्थान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
श्री मनीष बंसल ने बताया कि जनपद स्तरीय चिकित्सालयों का तीन चरणों में (इन्टर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल असेसमेंट) किया गया है। प्रथम चरण में प्रदेश के कुल 121 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों का इन्टर्नल असेसमेंट किया गया। तत्पश्चात राज्य स्तर से असेसर्स टीम द्वारा चरणबद्ध रूप में 121 चिकित्सालयों का भौतिक पियर असेसमेंट कराया गया। पियर असेसमेंट में 70 प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर प्राप्त 117 चिकित्सालयों का एक्सटर्नल असेसमेंट कराया गया। अन्तिम चरण (एक्सटर्नल असेसमेंट) के आधार पर वर्ष 2023-24 में कुल 108 चिकित्सा इकाईयों 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर प्राप्त कर अवार्ड हेतु अर्ह है। भारत सरकार द्वारा प्रेषित दिशा-निर्देश के क्रम में चिकित्सा इकाई के स्कोर की गणना में प्रक्रिया पालन के अनुसार मेरा अस्पताल स्कीम के अन्तर्गत अन्तिम स्कोर के गणना में मरीजों की संतुष्टि के प्रतिशत के आधार पर 15 प्रतिशत वेटेज प्रदान किया गया है। एक्सटर्नल असेसर्स के स्कोर की गणना करते हुये एक्सटर्नल असेसमेंट स्कोर को 85 प्रतिशत वेटेज प्रदान किया गया है। भारत सरकार के निर्देशानुसार अवार्ड हेतु प्राविधानित धनराशि का 75 प्रतिशत चिकित्सालय के नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैण्डर्ड एवं कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अन्तर्गत चिन्हित गैप क्लोजर, सुदृढीकरण, रख-रखाव, स्वच्छताव् यवस्था इत्यादि सुनिश्चित किये जाने हेतु उपयोगित की जाये, जिससे चिकित्सालय के स्कोर में वृद्धि हो सके। कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अन्तर्गत अवार्ड धनराशि के 25 प्रतिशत धनराशि जो अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंसेन्टिव धनराशि उत्साह वर्धन हेतु दिये जाने का प्रावधान हैं इंसेन्टिव धनराशि मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा कायाकल्प अवार्ड स्कीम के क्रियान्वयन में भूमिका एवं सहयोग के आधार पर निर्धारित किये जाने हेतु अधिकृत किया गया है।
0 टिप्पणियाँ