Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी बालक प्रतियोगिता का हुआ आगाज

 तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी बालक प्रतियोगिता का हुआ आगाज

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर-तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी बालक प्रतियोगिता का आगाज हो गया। प्रतियोगिता मे प्रदेश भर से आये खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर पदक जीतने के लिये अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। 

क्षेत्रीय कीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आज तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय सब जूनियर कबड्डी (बालक) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल के द्वारा किया गया। मैच प्रारम्भ होने से पहले जिलाधिकारी मनीष बंसल ने टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह का स्वागत किया गया।

प्रतियोगिता में प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, मेरठ, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, आजमगढ, गोरखपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, मिर्जापुर, बस्ती, चित्रकूट (बांदा), अलीगढ, देवीपाटन (गोण्डा), सहारनपुर मण्डलों तथा स्पोर्टस कालेज सैफई व आवासीय छात्रावास अमेठी सहित कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है। क्षेत्रीय कीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना की देख रेख मे आयोजित प्रतियोगिता का पहला मैच प्रयागराज व मेरठ मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें 41-41 से दोनो बराबर रही। दूसरा मैच बस्ती व देवीपाटन मण्डल के बीच खेला गया, जिसमें बस्ती 29-15 से विजेता रही।इस अवसर पर जिला कबड्डी संघ सहारनपुर के अध्यक्ष इशान्त चौधरी, सचिव निशान्त कुमार, शिव नन्दन, सीमा, अश्वनी कुमार त्यागी, अरुणा, ईश्वर पाल सिंह मुखिया, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, रविकान्त धीमान, संजीव कुमार, प्रियंका चौहान, जयेन्द्र कुमार, अक्षित धीमान, सन्नी कुमार, सुप्रिया रानी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा बनवाएं अपना वोट