Ticker

6/recent/ticker-posts

महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में हुआ नवरात्रि महोत्सव दुर्गा अष्टमी नवमी की पूजा

महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में हुआ नवरात्रि महोत्सव दुर्गा अष्टमी नवमी की पूजा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में नवरात्रि महोत्सव दुर्गा अष्टमी नवमी पूजा अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां नौ दुर्गा सभी भक्तों का कल्याण करती है।श्री राम कृष्णा वीडियो गाना संस्थान के तत्वाधान में आयोजित नवरात्रि महोत्सव पूजा में दुर्गा अष्टमी नवमी पर मां भगवती का विधिवत महायज्ञ दुर्गा सप्तशती से एवं दुर्गा सहस्त्रनाम स्त्रोत से कराया और पूर्णाहुति कर विश्राम दिया गया तत्पश्चात स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने 108 कन्याओं का देवी रूप में भोजन किया और मां भगवती स्वरूप कन्याओं को भोग अर्पण कर चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
मां भगवती नवदुर्गा की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां नौ दुर्गा पूजा करने से सभी विघ्नों का नाश होता है मां भगवती के नवार्ण मंत्र का नियमित जाप करने से मां भगवती की ऊर्जा जागृत हो जाती है जिससे तामसिक ऊर्जा का नष्ट होना निश्चित है अर्थात प्रत्येक भक्त को नवदुर्गा में नवन मंत्र जप करने से भगवती की विशेष कृपा प्राप्त होती है उन्होंने कहा मां नौदुर्गा नव सृजन कर भक्तों को शुभ समृद्धि एवं मनवांछित फल प्रदान करती है मां भगवती चराचर में व्याप्त है उनकी आराधना करने से अभीष्ट सिद्धि की प्राप्ति होती है केशव सर पर मेहर चंद जैन अंशुल शर्मा नरेश चंदेल मनोज चौहान सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मेले में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित