Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

 सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पंजाब के गुरुहरसहाय से मेरठ के बामहेड़ी की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। मालगाड़ी में अनाज भरा हुआ है। लेकिन कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। बेपटरी डिब्बो को पटरी पर लाने की तैयारी चल रही है।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास मालगाड़ी के आने-जाने के लिए अलग से ट्रैक बना हुआ है। देर रात को एक मालगाड़ी पंजाब जिले के फिरोजपुर के गुरुहरसहाय से अनाज लेकर निकली थी। सुबह जब वो सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो माल गाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। बेपटरी डिब्बों के उतरने का कारण तलाश रहे हैं।रेलवे विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। सहारनपुर रेलवे के अधिकारियों अंबाला में अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी... रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। अन्य ट्रेनें निर्धारित समय पर चल रही हैं। शंटिंग के दौरान हादसा हुआ है।अंबाला डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी की गति और पटरी की स्थिति की जांच की जा रही है।अंबाला डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और निरीक्षण जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत