सुभासपा प्रतिनिधिमंडल ने यति नरसिंघानंद पर राष्ट्रद्रोह लगाने की मांग
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गुफरान अली (प्रदेश उपाध्यक्ष, सुभासपा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश), के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुतुबशेर से मिला तहरीर देकर राष्ट्रद्रोह की धाराओं में संविधान विरोधी यति नरसिंघानंद पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की । जिस पर पुलिस अधिकारियों द्वारा कानून के पालन का भरोसा दिलाते हुए कहा कि कानून व संविधान की हर संभव रक्षा की जाएगी।
सैयद शकील अहमद (राष्ट्रीय सचिव), तौसीफ़ मलिक, खालिद मालो), विनोद प्रजापति, शाजाद अंसारी, परवेज मंसूरी, डा. अरशद मंसूरी, अनस मुंडन, एस. के. खान पप्पू, अब्बास खान, अनवर खान, रमेश चंद्र बोस, साकिब रहमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ