Ticker

6/recent/ticker-posts

एनसीसी वार्षिक शिविर में किया गया सीओ कर्नल आशीष भटनागर के नेतृत्व में कर्तव्य पथ प्रतियोगिता का आयोजन

 एनसीसी वार्षिक शिविर में किया गया सीओ कर्नल आशीष भटनागर के नेतृत्व में कर्तव्य पथ प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान- मेरठ ग्रुप की 83 यूपी बटालियन एनसीसी सहारनपुर द्वारा गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान में आयोजित हो रहे एनसीसी वार्षिक शिविर 266 के चौथे दिन वाहिनी के *कमान अधिकारी कैंप कमांडेंट कर्नल नवेंद्र सिंह मान सेना मेडल* के नेतृत्व में आज कैंप में विभिन्न बटालियन से आए कैडेट्स के बीच सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा व कर्तव्य पथ पर मार्चपास्ट के लिए विभिन्न बटालियन से आएं कैडेट्स ने भागीदारी की। आरटी बैटरी बटालियन मेरठ के सीओ कर्नल आशीष भटनागर के  नेतृत्व में कर्तव्य पथ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 26 एनसीसी बटालियन की एडम ऑफिसर मेजर शशि सिंह, व 22 यू पी बटालियन की मेजर रिजु रावत  बोर्ड में मुख्य निर्णायक रहे। 


कैडेट्स ने पूरे जोश उत्साह से कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट हेतू व सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु अपनी अपनी बटालियन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल तनय कोठियाल ,सूबेदार मेजर सारदुल सिंह, कैंप  एडजुडेंट एस के कटारिया, चीफ ऑफिसर ब्रिजेश पुंडीर, कैप्टन राजेश कुमार, लेफ्टिनेंट डॉक्टर मनीष कुमार जायसवाल, लेफ्टिनेंट दुर्गेश राजमोहन, सूबेदार आले, बी एच एम तरविंदर सिंह मान  की देखरेख में आज सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कर्तव्य पथ प्रतियोगिता संपन्न हुई इस में चयनित कैडेट्स अपने ग्रुप का प्रतिनिधित्व प्रदेश स्तरीय कैंप  मे भागीदारी करेंगे। जिनका चयन आर डी सी  कैंप दिल्ली के लिए होना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मेले में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित