वर्तमान सरकार निजी स्कूलों व निजी मदरसों की घोर विरोधी-डॉ अशोक मलिक
रिपोर्ट-इकबाल खान
बेहट- गांव संसारपुर के डॉक्टर जाकिर हुसैन पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया इसके उपरांत उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की बैठक हजरत मौलाना सैयद मुजाइन हुसैन काजमी की अध्यक्षता और शहराज खान के संचालन में संपन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा वर्तमान सरकार निजी स्कूलों मदरसो के घोर विरोधी हैं सरकार मदरसो की आड़ में निजी स्कूलों को तोड़ने की साजिश रच रही है पूर्व की सरकारों ने हिंदू बच्चों के वजीफे बंद किए थे ।और वर्तमान सरकार ने अल्पसंख्यक बच्चों की छात्रवृत्ति बंद कर दी है।इसलिए सरकार निजी स्कूलों व मदर सो को तोड़ने पर आमदा है।हमें इंसानियत और भाईचारा बनाए रखने के लिए निजी स्कूलों और मदर सो को बचाना होगा शिक्षित मुसलमान व शिक्षित हिंदू आपस में बैर नहीं रखते अशिक्षित हिंदू हैअशिक्षित व्यक्ति ही अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं सरकार के पास शिक्षा के लिए कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है हमने जनता का विश्वास जीता है और सरकारी स्कूलों के जनता का विश्वास उठ चुका है इसलिए सरकार बौखलाई हुई है और सरकार की सभी प्रलोभन योजनाएं विफल हो चुकी है ।अधिकारी गण जांचों के नाम पर निजी स्कूल संचालकों को प्रताड़ित कर रहे हैं तो निजी स्कूलों व मदरसो का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगेबैठक को मंडल अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, जिला अध्यक्ष केपी सिंह व मास्टर शहराज खान ने संबोधित करते हुए कहा कि 24 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय पर निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर शिक्षक महापंचायत का आयोजन किया गया है इस प्रकार निजी स्कूलों की सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया और संगठन को और अधिक मजबूत करने पर भी बैठक में बोल दिया गया ।इसके लिए जल्द ही सदस्यता अभियान का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा ।बैठक को हाजी दानिश मौलवी समद शफ़ाकत खान निषाद खान शादाब खान मास्टर वाजिद मास्टर अमिर आदि ने संबोधित कियाबैठक में अमित कुमार, रणधीर सिंह, सलमान ,आबूबकर ,मोहम्मद इरफान, मोहम्मद वाजिद ,सदाकत अली अब्दुल्ला मोहम्मद रईस मोहम्मद साहिल मोहम्मद अरमान मास्टर मास्टर साहिल मास्टर फैसल मास्टर सादिक मास्टर इरफान , मास्टर वाजिद , मैडम चांद बीबी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ