आईएमए का शपथग्रहण समारोह संपन्न
डॉ नरेश नौसरान ने ली अध्यक्ष पद की शपथ
समाज के सभी वर्ग के मरीजो को मिले उचित चिकित्सा-डॉ नौसरान
संगठन में रहें, संगठित रहें डॉक्टर्स-डॉ कलीम अहमद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
नवनियुक्त आईएमए अध्यक्ष डॉ नरेश नौसरान ने इस अवसर पर कहा की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को समाज मे बहुआयामी योगदान देने की आवश्यकता है उसमें एकेडमिक और चिकित्सकिय योगदान के साथ सामाजिक योगदान सबसे अधिक जरूरी है,जिससे समाज और मरीजों में चिकित्सकों की एक सकारात्मक छवि बनाने में सहयोग मिले इसके लिए हम सभी को प्रयासरत होना चाहिए। साथ ही समाज के सभी वर्ग चाहे वह सरकारी अस्पताल में इलाज कराना चाहे या निजी क्षेत्र में, सभी लोगों को सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए इसके लिए सभी आईएमए सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में सहयोग आवश्यक करें और मरीजो का संवेदनशील होकर इलाज करें।इसके बाद निवर्तमान सचिव डॉ सौम्य जैन ने पिछले वर्ष में हुए विभिन्न कार्यो का संक्षिप्त विवरण दिया,निर्वतमान कोषाध्यक्ष डॉ प्रवीण शर्मा ने आईएमए के द्वारा खर्च किये गए विवरण सबको दिए।निर्वतमान अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने अपने कार्यकाल में सहयोग देने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया और सभी को संगठन में मिलजुल रहने की सलाह दी।
डॉ नरेश नौसरान ने आईएमए के नए सचिव महेश चन्द्रा कोषाध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल,उपाध्यक्ष डॉ स्वर्णजीत सिंह,डॉ पूनम मखीजा और डॉ संजीव मित्तल,विज्ञान सचिव डॉ रजनीश दहूजा,सामाजिक सचिव डॉ विनीता मल्होत्रा, संस्कृतिक सचिव डॉ नीतू जैन,खेल सचिव डॉ रवि ठक्कर, आईएमए पत्रिका संपादक डॉ रविकान्त निरंकारी,के साथ ही एक्जेक्यूटिव बोर्ड के सदस्यो डॉ रजनीश सिंघल,डॉ संजय कपिल,डॉ मोहन पांडे,डॉ डी के गुप्ता,डॉ मोहन सिंह,डॉ सीएम कमाल,डॉ राहुल सिंह,आदि को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉ मनदीप सिंह,डॉ राजकुमार शर्मा,डॉ रेणु शर्मा,डॉ आकांशा ठक्कर, डॉ कर्मवीर,डॉ कुणाल,डॉ संजय यादव,डॉ अरविंद चौधरी,डॉ सुभाष सहगल,डॉ रिक्की चौधरी,डॉ अनुपम मलिक,डॉ नीरज आर्य,डॉ मनोज आर्य,डॉ वरुण पालीवाल,डॉ ननिता चन्द्रा, डॉ गुनिता जैन,डॉ पंकज खन्ना,डॉ अमरजीत पोपली,डॉ शशिकांत सैनी, डॉ वी के भार्गव,डॉ उत्कर्ष नौसरान,डॉ संदीप गर्ग ,डॉ अंकुर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में महिला चिक्तिसको के लिए करवाचौथ के त्यौहार पर मेहंदी और चूड़ियों के स्टाल आईएमए की तरफ से लगाये गए जिसमे महिला चिक्तिसको ने बढ़चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम का संचालन डॉ नीतू जैन और डॉ साक्षी मलिक ने किया
0 टिप्पणियाँ