दुकानदारों को पुरस्कार के साथ हुआ मेले का समापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर।-जाहरवीर गोगा जी की स्मृति में प्रति वर्ष लगने वाले मेला गुघाल का आज औपचारिक समापन हो गया। मेलेका समय 5 अक्तूबर तक निर्धारित था। मेले में आये दुकानदारों को उपसभापति मुकेश गक्खड़, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व पार्षदों ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपसभापति मुकेश गक्खड़ ने मेले में सहयोग के लिए निगम, पार्षदगणों, पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि महापौर डॉक्टर अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान के नेतृत्व में मेला बहुत संपन्न हुआ है।
अपर नगरायुक्त व मेलाधिकारी राजेश यादव ने कहा कि नगर निगम का यह प्रयास था कि मेला गत वर्षों से और अधिक भव्य आयोजित हो, इसमें निगम सफल रहा है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक और कलात्मकता तथा राष्ट्रवाद की पहचान हैं।
मेला चेयरमैन मनोज प्रजापति ने मेला आयोजन में सहयोग के लिए सभी पार्षदों, निगम कर्मियों, दुकानदारों एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेले में बहुत शानदार व्यवस्था रही है।कार्यक्रम में मेला वाइस चेयरमैन सलेखचंद, फहाद सलीम, उपसभापति मुकेश गक्खड़, मोहर सिंह,पार्षद राजेंद्र कोहली,जफर अंसारी,रविसैन जैन, अहमद मलिक, नितिन जाटव,सोपिन पाल, राजीव अन्नू, रेशमा रूबी, पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा,कलीम अहमद, गुलजेब खां,सईद सिद्दीकी, भूरा मलिक सहित अनेक पार्षद व निगम अधिकारी मौजूद रहे। संचालन डॉ वीरेन्द्र आज़म ने किया।
0 टिप्पणियाँ