Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम की बैठक में व्यापारी नेता नुसरत साबरी ने उठाए आमजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे

निगम की बैठक में व्यापारी नेता नुसरत साबरी ने उठाए आमजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे

रिपोर्ट-जमाल साबरी

सहारनपुर- नगर निगम सहारनपुर के सभागार मे नगर आयुक्त संजय सिंह चौहान की अध्यक्षता मे आयोजित व्यापारी बंधुओं की एक बैठक में भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष नुसरत साबरी ने नगर आयुक्त का ध्यान नगर की कई महत्वपूर्ण समस्याओ की ओर दिलाया ।

जिलाध्यक्ष नुसरत साबरी ने कहा वार्ड 45 के मौहल्ला खुमरान मे थोड़ी सी बारिश होने पर पानी भरना जो घन्टो बाद धीरे धीरे निकलता है।पानी भरने का कारण बताते हुये कहा नगर निगम द्वारा नाला बनवाया गया है वह दो ठेकेदारो से बनवाया गया एक ठेकेदार ने नीचा बनाया दूसरे ने आधा नाला ऊँचा बनाया इस कारण मोहल्ले मे पानी भर जाता है इसको ठीक कराया जाये।दूसरे पुल खुमरान पर राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों के प्रयोग हेतू पैशाब घर बनाया जाये हालांकि पहले था जिसे पुल चौडी करण की वजह से उसको हटा दिया गया था ।तीसरे बेहट रोड पर डिवाइडर बनाये गये है उसमे कट ज्यादा दिये गये हैं जिनसे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है । उन कटो को कम कराया जाये । चौथे पावधोई नदी की सफाई पूरी तरह से नही हो पा रही है, इसलिए पवित्र नदी पांवधोई की सफाई अच्छी तरह से कराई जाए सहित अन्य समस्याओं रखा जिन्हें नगर आयुक्त ने ध्यान पूर्वक सुना और सम्बंधित अधिकारियो को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये ।बैठक में सभी विभागो के अधिकारी गण एव प्रमुख व्यापार मण्डलो के प्रतिनिध मोजूद रहे। हरपाल वर्मा ,प्रवीन छाबडा ,रोहित घई ,पवन जैन आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कबड्डी खिलाड़ियो के स्वागत कार्यक्रम व कबड्डी ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन