मां आदिशक्ति महागौरी समस्त सृष्टि को धारण करती है -स्वामी कालेंद्रानंद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर नवरात्रि महोत्सव पूजा अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती महागौरी सृष्टि को धारण करती हैं। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित नवरात्रि महोत्सव पूजा अवसर पर मां भगवती महागौरी की विधिवत पूजा की गई और मां भगवती का महा स्नान और श्रृंगार किया गया आरती कर और भोग अर्पण किया गया।
माता महागौरी की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां आदिशक्ति महागौरी समस्त सृष्टि को धारण करती है और सभी जीवो का भरण पोषण कर कल्याण करती है मां आदि शक्ति जीव जगत एवं संपूर्ण ब्रह्मांड में चराचर में व्याप्त है उन्होंने कहा मां आदि शक्ति भगवती महागौरी के रूप में सभी जीवो को कासन से मुक्ति कर सुख वैभव प्रदान करती है और जन-जन का अपनी संतान भाव से संरक्षण करती हैं मां भगवती की आराधना करने से मां भगवती की अन्य कृपा प्राप्त होती है, इस अवसर पर पंडित ऋषभ शर्मा पंडित अभिषेक शर्मा मेहरचंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदि रहे
0 टिप्पणियाँ