Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु मार्ग पर चलने वाला सुख का भागीदार-महंत गोरधन दास महाराज

 गुरु मार्ग पर चलने वाला सुख का भागीदार-महंत गोरधन दास महाराज

अधिक शिक्षा प्राप्त कर आर्थिक स्तर मजबूत करे समाज. आचार्य  ब्रह्मचारी महाराज

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में गांव पंडोली में वार्षिक सत्संग आयोजित किया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के चरणों में गुरूपूजा अर्पित कर आरती वंदना से किया गया.  

गुरु गददी शुक्रताल से पधारे महंत गोवर्धन दास जी महाराज ने कहा कि गुरु मार्ग पर चलना बड़ा कठिन है लेकिन गुरुमार्ग पर चलने वाला मनुष्य हर समय सुख प्राप्त करता है, उन्होंने सभी से गुरु मार्ग का अनुसरण कर बुरे व्यसनों से दूर होने की बात कही! गुरु गददी उन शामली के व्यवस्थापक आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी जी ने बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का उदाहरण देते हुए बताया कि गुरुजी के आदेशानुसार उन्हें अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए जिससे समाज में आर्थिक स्तर मजबूत हो सके तथा गुरु के बिना जीवन अंधकारमय हैं, उन्होंने जल्द ही मिशन के लिए एक वेबसाइट निर्माण करने की बात कही है. महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी ने संत समागम में पहुंची संगत का आभार प्रकट किया। संचालन सत्येन्द्र गौतम एडवोकेट व एसडी गौतम ने संयुक्त रूप से किया! इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रभात अनुज भारती, महा. गुरुमुख दास ब्रह्मचारी, महात्मा बैगराज दास, महात्मा श्रद्धादास, रामपाल सिंह गौतम व अजित दिनकर ने भी विचार रखे! 

इस दौरान अनेकों महात्मा व प्रचारकों समेत सूरजभान भगत, फूलसिंह, मास्टर विपिन कुमार, संदीप दास, बुल्ला शाह, रोहित नौटियाल, सोनू सैनी, राकेश भगत, श्यामलाल, अशोक कुमार, आशीष कुमार, नेत्रपाल, भोपाल सिंह, अनिल कुमार, सतीश दास, महेंद्र मास्टर, सुन्दरलाल, अंकुर मास्टर, रविंद्र, नवीन, परविंद्र रविदासिया, नीटू रविदासिया, अनुज रविदासिया, गोविंद सरपंच, राकेश मंडेबर, रोबिन खुराना, पुष्पेन्द्र दास, सुरेंद्र कुमार, दिव्य प्रकाश भारती, मुकेश एडवोकेट, अरविंद डाबरा, सावन कुमार व विकास नौटियाल समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 24 अक्टूबर को होगी शिक्षक महापंचायत -डॉ अशोक