धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर धन वर्षा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
दीपावली से पूर्व आज धनतेरस पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना भी की गई और आयुर्वेद चिकित्सा को अपनाने पर भी बल दिया गया। धनतेरस को लेकर बाजारों में भी आज विशेष व्यवस्था की गई थी। दुकानदारों ने अपनी दुकानों को भव्य ढंग से सजाया था, जिससे कि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सकंे। विशेष रूप से सर्राफा बाजार एवं बर्तनों के बाजार पूरी तरह चमक रहे थे। सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की आमद शुरू हो गई थी। इस दौरान लोगों ने सोने व चांदी के जेवरातों के साथ-साथ बर्तनों की भी जमकर खरीदारी की। वही शोरूम से बाईक आदि की भी लोगों ने खरीदारी की। नगर के मुख्य बाजार चौक घंटाघर, भगत सिंह मार्ग, श्रीराम चौक, प्रताप मार्केट, नेहरू मार्केट, चौकी सराय, बाजार शहीद गंज, चौक फव्वारा, नया बाजार, हलवाई हट्टा सहित आदि बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा भी यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी बाजारों में पूरी तरह जाम के हालात बने रहे। देर रात तक भी लोग जाम से निजात नहीं पा सके थे। कोर्ट रोड पर भी जाम की समस्या से लोग जूझते नजर आए। लेकिन बाजार में खरीदारों की आई भीड़ से दुकानदारों के चेहरे पूरी तरह खिल उठे और देर रात तक ग्राहकों की उमड़ी भीड़ से बाजार पूरी तरह गुलजार नजर आए।
0 टिप्पणियाँ