Ticker

6/recent/ticker-posts

शेखपुरा कदीम में हुई घटना के सम्बंध मे बसपा नेताओं ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

शेखपुरा कदीम में हुई घटना के सम्बंध मे बसपा नेताओं ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शेखपुरा कदीम में हुई घटना में निर्दोष लोगों के विरुद्ध पुलिस करवाई के संबंध में बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने  एसएसपी से मिल ज्ञापन सौंपा

बसपा नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि प्रदेश में यति नरसिंहानंद द्वारा की गई टिप्पणी से एक वर्ग विशेष के लोगों में रोष है और उनके द्वारा दिये गये ज्ञापन के बाद थाना कोतवाली देहात पुलिस चौकी शेखपुरा कदीम में हुई घटना के सन्दर्भ में जो अति निन्दनीय है में निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध उत्पीडनात्मक कार्यवाही न की जाये, क्योंकि निर्दोष लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने से ओर अधिक उन्माद भडकता है यद्यपि दोषियों के सन्दर्भ में कानूनी कार्यवाही करने का कोई विरोध नही कर रहा है। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से आपसे अनुरोध है कि प्रदेश व जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम हो, उन्माद अधिक न भडके तथा निर्दोष लोगों के विरूद्ध उत्पीडनात्मक कार्यवाही न की जाये, हम अपनी पार्टी की ओर से जनपद सहारनपुर के प्रशासन को पूर्ण सहयोग करते हैं और आशा करते हैं कि जल्द ही शान्ति व्यवस्था बहाल हो, और निर्दोष लोगों के विरूद्ध उत्पीडनात्मक कार्यवाही न हो। इसी आशय से यह ज्ञापन श्रीमान जी को दिया जा रहा है और हमारी पार्टी पूरी तरह आशावान है कि जल्द ही जनपद की शान्ति बहाल होगी और निर्दोषों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं होगी। ज्ञापन देने वालों में नरेश गौतम जनेश्वर प्रसाद राजकुमार प्रधान आरिफ अली मेहरबान मुखिया कुलदीप बालियान लोधी कुमार धर्मेंद्र कुमार अनिल दरिया आदि मौजूद रहे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत