Ticker

6/recent/ticker-posts

दुस्साहस" चोरों के हौंसले बुलंद, दीवार फांदकर आरा मशीन में चोरी

 दुस्साहस" चोरों के हौंसले बुलंद, दीवार फांदकर आरा मशीन में चोरी

पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा न होने के कारण बुलंद हो रहे चोरों के हौंसले

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

नागल-थाना नागल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि बीते दिनों हुईं घटनाओं का खुलासा न होने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत बढ़ेडी निवासी मुनफैद की हाईवे किनारे एमएलडी स्कूल के सामने आरा मशीन लगी हुई है कि रात में वह आरा मशीन के मैन गेट पर ताला लगाकर घर आ गया, कि बीती बृहस्पतिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दीवार फांदकर आरा मशीन में लगे इंटरनेट राउटर, एलईडी, एक राइटर, जनरेटर, विद्युत मशीन, दो बैटरे व एक इन्वर्टर समेत आदि सामान चोरी कर फरार हो गए चोर इतने शातिर थे कि जाते समय सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए। आरा मशीन संचालक मुनफैद जब सुबह को अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचा तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित मुनफैद ने थाने में तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई है। गौरबतल है कि पूर्व में क्षेत्र में घटित हुई घटनाओं का खुलासा न होने के कारण चोरी की वारदात में इजाफा हुआ है और यही कारण है कि चोरों के हौंसले बुलंद है जिस कारण चोर वारदात कर पुलिस गश्त की पोल खोलकर चेतावनी दे रहे है। उधर जब इस संबंध में थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध से बात की गई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रचारित खबर का हवाला देते हुए जानकारी देने से पहले तो इंकार कर दिया फिर बताया कि तहरीर मिली है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की मजबूती के आधार पर ही हम अपनी ताकत का अन्य दलों को एहसास कर सकते हैं-सांसद इकरा हसन