Ticker

6/recent/ticker-posts

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में मनाई गई मान्यवर काशीराम की पुण्यतिथि

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वधान में मनाई गई मान्यवर काशीराम की पुण्यतिथि

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्व धान में जिला अध्यक्ष साधुराम अंबेडकर के निवास स्थान लक्ष्मी नगर निकट पथ बिहार में मान्यवर काशीराम बामसेफ वह बसपा जी की पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया 


गोष्ठी में जिला अध्यक्ष साधु राम अंबेडकर ने बताया की मान्यवर काशीराम साहब जी ने अपने जीवन काल में बहुत कठिनाइयों के साथ एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी समाज के लिए बहुत बड़ा संघर्ष किया उनको नमन करते हुए उनको नमन करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की चार बार बसपा की सरकार बनाई और मुख्यमंत्री मायावती को बनाया उन्होंने पूरे देश में एक साइकिल द्वारा समाज को जागरूक किया 9 अक्टूबर को उनकी पुण्यतिथि पर सभी देशवासियों ने उनको नमन किया उन्होंने अपने परिवार को छोड़ते हुए सामाजिक में काम किया समाज हि त काम किया आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पिछले कई वर्षों से मांग करती चली आ रही है की मान्यवर काशीराम साहब का एक दिन का अवकाश सरकार घोषित करें इस मौके पर विजेंद्र कुमार पुनीत कुमार रजत कुमार रामकुमार संतोष रानी रेखा आस्था सरोज आदित्य आदि उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश राज्य कलारियापट्टू प्रतियोगिता मे सहारनपुर के खिलाड़ियो का बजा डंका