खुद को श्री राम का सेवक समझकर निभाते हैं किरदार सजन गंगा
रिपोर्ट-रवि बख्शी
साजन गंगा ने बताया खुद को श्री राम का सेवक समझकर लगभग 43 वर्षों से लीला के मंच पर अभिनय कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैने शुरुआत नवयुग पार्क राम लीला नुमाईश कैंप से किया। राम लीला में साजन जहां युवराज अंगद की भूमिका में अपने संवाद व शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत रहे हैं वहीं पाताललोक के बाणासुर का किरदार निभाकर अपनी अदाकारी से दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं। साजन गंगा ने बताया बचपन से रामलीला से जुड़ गया था मेरे मंच के गुरु वी के ग्रोवर और निर्देशक हरीश भटेजा ने मेरे अभिनय को और निखारा जिससे सुंदर मंचन होता है ।साजन गंगा राम लीला प्रभारी के पद पर भी है और मैं संचालन में अपना सहयोग देते हैं।
0 टिप्पणियाँ