Ticker

6/recent/ticker-posts

कस्बे में धूमधाम से निकाली गई श्रीराम बारात, झांकियां रही आकर्षक का केंद्र

 कस्बे में धूमधाम से निकाली गई श्रीराम बारात, झांकियां रही आकर्षक का केंद्र

रिपोर्ट एसडी गौतम 

नागल-श्री रामलीला समिति द्वारा कस्बा नागल में श्रीराम बारात धूमधाम से निकाली गई। 

सांय करीब पांच बजे रामलीला भवन से शुरू हुई श्री राम बारात का शुभारंभ श्री रामलीला समिति द्वारा विधिवत रूप से किया गया। श्री राम बारात में मास्टर बैंड व डीजे की धुन ने कस्बे में भक्तिमय माहौल बना दिया। बारात में सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही, साथ ही बारात में चल रहे ऊंट बच्चो का मनोरंजन का केंद्र बने रहे। बारात में आगे चल रहे घुड़सवार कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। मेन बाजार रामलीला भवन से शुरू हुई श्रीराम बारात बस स्टैण्ड, ब्लॉक चौराहा से होते हुए भाटखेड़ी स्थित चौधरी रजनीश नौसरान के नवनिर्मित प्रतिष्ठान एमएस फार्म हाउस पर जाकर धूमधाम से संपन्न हुई, जहांपर रजनीश नौसरान द्वारा भव्य स्वागत कर भोजन भरोसा गया।
इस दौरान महेंद्र नौसरान, डॉ० रामकुमार मलिक, डॉ० नमन शर्मा, मानसिंह सैनी, बिरमपाल प्रधान, लेखराम प्रधान, अवनीश नौसरान, राजकरण प्रधान, दीपांशु चौधरी, हिमांशु चौधरी, ललित बौद्ध, श्रीपाल धीमान, राजेश्वर त्यागी, अशोक रोहिला, रविंद्र कश्यप, सुशील शर्मा, महेंद्र शर्मा, अमर सिंह वर्मा, स्वतंत्र चौधरी, राकेश पहलवान, राहुल,  संकल्प, मांगेराम, लिटिल शर्मा, विनोद कश्यप, अजय भटनागर, भूषण, अक्षय, सोनू व विनोद भाटिया समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन